गाजीपुर: स्कूल में कक्षा 9 के छात्र ने सीनियर की चाकू मारकर हत्या, दो अन्य घायल

पुलिस के मुताबिक, कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र ने अपने साथ लाए चाकू से आदित्य वर्मा (15), कक्षा 10 के छात्र पर हमला कर दिया। हमले में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-08-18 19:30 GMT

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 14 वर्षीय कक्षा 9 के छात्र ने अपने सीनियर छात्र की स्कूल के अंदर ही चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज मोहल्ले स्थित सनबीम स्कूल में हुई, जब कक्षाएं चल रही थीं।

पुलिस के मुताबिक, कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र ने अपने साथ लाए चाकू से आदित्य वर्मा (15), कक्षा 10 के छात्र पर हमला कर दिया। हमले में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने आए दो अन्य छात्र भी घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "यह घटना कक्षाएं चलने के दौरान हुई। कुछ छात्र टॉयलेट भी गए थे। हम सभी छात्रों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि सही कारण का पता चल सके और उचित कार्रवाई की जा सके।"

कोतवाली थाने के प्रभारी दिन दयाल पांडेय ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना तिवारी ने इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए कहा कि प्रबंधन इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

Tags:    

Similar News