घरेलू शेयर बाजार में हरियाली बरकरार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 236.56 चढ़ा, जानें निफ्टी का हाल
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.62 पर आ गया।;
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज भी हरियाली बरकरार है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 236.56 अंक चढ़कर 83,933.85 पर पहुंचा जबकि निफ्टी 66.3 अंक चढ़कर 25,608.10 पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.62 पर आ गया।
शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो सेक्टर में देखी गई खरीदारी
बता दें कि एशियाई बाजारों में बैंकॉक, चीन, जापान, सोल और जकार्ता लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि केवल हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहा था। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच आज शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखी गई। सुबह सेंसेक्स 225.5 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 83,922.79 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 58.75 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 25,600.55 पर था।
कंपनियों को हुआ लाभ
दरअसल, सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और अदाणी पोर्ट्स टॉप लाभ में रहे जबकि एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बीईएल और इटरनल टॉप शेयर पिछड़े।