पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में हाईअलर्ट! रूस की स्पेशल टीम पहुंची, एंटी-ड्रोन सिस्टम एक्टिव...

वीआईपी मूवमेंट के रूट्स का पहले से ट्रायल हो रहा है। होटल से मीटिंग वेन्यू तक मल्टी-लेयर सिक्योरिटी रखी गई है।;

Update: 2025-12-02 13:30 GMT

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। इसके मद्देनजर दिल्ली में हाई सिक्योरिटी अलर्ट है और प्रमुख जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के साथ ही केंद्रीय एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं। वीआईपी मूवमेंट के रूट्स का पहले से ट्रायल हो रहा है। होटल से मीटिंग वेन्यू तक मल्टी-लेयर सिक्योरिटी रखी गई है।

ड्रोन के जरिए की जा रही है निगरानी

बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा को लेकर भारत और रूस की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। दिल्ली को हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है। एंटी-ड्रोन एक्टिव कर दिए गए हैं। टेक्निकल टीमें हर सिग्नल, कम्युनिकेशन और नेटवर्क पर नजर रखे हुए हैं। दिल्ली को हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है और एंटी-ड्रोन एक्टिव कर दिए गए हैं।

राजधानी में रूस की स्पेशल टीम

पुतिन की सुरक्षा में तैनात रूस की स्पेशल प्रोटेक्शन टीम पहले ही दिल्ली आ गई है। टीम होटल, एयरपोर्ट, मीटिंग वेन्यू और पूरे रूट की बिना शोर-शराबे के जांच कर रही है। गौरतलब है कि पुतिन 4 और 5 दिसंबर को दो दिन के दौरे के के लिए भारत आ रहे हैं। वो 4 साल बाद दिल्ली का दौरा करेंगे। इससे पहले पुतिन दिसंबर 2021 में भारत आए थे।

पुतिन के साथ चलती है खास लैब

पुतिन के साथ मोबाइल केमिकल लैब चलती है। इस लैब में उनके खाने और पानी की टेस्टिंग की जाती है। उनके लिए रूस से ही स्पेशल तौर पर तैयार खाना आता है और कई स्तर की जांच के बाद ही उन्हें परोसा जाता है।

Tags:    

Similar News