IND VS NZ: केएल राहुल के शतक पर फिरा पानी, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया

Update: 2026-01-14 15:56 GMT

राजकोट। भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच इस वक्त राजकोट में खेला गया। न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 284 रन बनाया था। इसमें केएल राहुल का शतक शामिल रहा। वहीं 285 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 7 से जीत हासिल कर ली। सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबर पर है।

कप्तान गिल ने 56 रनों की पारी खेली

केएल राहुल के शतक के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों की पारी खेली। एक वक्त भारत का स्कोर 118 रन पर चार विकेट हो गया था, उसके बाद राहुल ने मोर्चा संभाला। बीच बीच में दूसरे छोर से भी उन्हें सहयोग मिला, लेकिन राहुल को छोड़कर दूसरा कोई खिलाड़ी ज्यादा देर तक उनका साथ नहीं दे पाया। 

Tags:    

Similar News