भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का एक्ट्रेस माहिका शर्मा से जोड़ा जा रहा नाम, जानें कौन है मॉडल

Update: 2025-09-16 15:00 GMT

नई दिल्ली। भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या लगातार किसी न किसी वजह से फैंस के बीच छाए रहते हैं। फिलहाल वह एशिया कप में अपनी शानदार गेंदबाजी और अनोखे हेयरस्टाइल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। साथ ही क्रिकेटर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।


हार्दिक का नाम इन दिनों मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। इससे पहले हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा था। लेकिन अब माहिका और हार्दिक के एकसाथ होने की चर्चाएं हो रही हैं।


बता दें कि माहिका और हार्दिक के अफेयर की चर्चाएं तब शुरू हुईं जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें लोगों ने ऐसे कयास लगाए कि माहिका की फोटो के पीछे हार्दिक पांड्या भी दिख रहे हैं। इसके अलावा माहिका ने अपनी उंगलियों पर 23 लिखे हुए भी एक वीडियो शेयर किया था। 23 हार्दिक का जर्सी नंबर है।


फिलहाल, हार्दिक या माहिका की ओर से इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन अब जैस्मीन वालिया के बाद हार्दिक का नाम माहिका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है।


माहिका शर्मा एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, जो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फैशन और फिटनेस कंटेंट भी बनाती हैं। मिली जानकारी के अनुसार माहिका ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के नेवी चिल्ड्रन स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इकॉनोमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद माहिका ने कई जगह इंटर्नशिप भी की है।


वहीं पढ़ाई पूरी करने के बाद माहिका ने मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर रुख किया। उन्होंने एक फ्रीलांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद वो रैपर रागा के लिए एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं और बाद में फिल्मों में भी उन्होंने कई छोटी भूमिकाएं निभाईं।


हालांकि इनमें ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्देशक ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की ‘इनटू द डस्क’ और ओमंग कुमार की ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (2019) भी शामिल है। इसमें वो विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा वो कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।


माहिका के इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह अभी 24 साल की हैं। 2023 में उन्होंने अपने 22वें जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिससे पता चलता है कि वह अब 24 साल की हो गई हैं। वह एक सर्टिफाइड लीन सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट भी हैं और एक ट्रेंड योगा टीचर भी हैं।

Tags:    

Similar News