इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी को भेजा इटली आने का न्योता, पीएम बोले- हां जरूर!
नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली आने का न्योता भेजा है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें यह आमंत्रण दिया।
कैसी रही मुलाकात?
पीएम मोदी से मुलाकात पर ताजानी ने कहा- उनसे मेरी मुलाकात काफी सकारात्मक रही। हमने भारत और इटली के बीच उत्कृष्ट संबंधों, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध खत्म करने के लिए रूस पर दबाव बनाने, कई सेक्टर्स में दोनों देशों की पार्टनरशिप को और मज़बूत बनाने, औद्योगिक सहयोग, शांति और अन्य कई अहम विषयों पर बातचीत की।
पीएम मोदी ने आमंत्रण पर 'हां' में जवाब दिया
बता दें कि पीएम मोदी ने आमंत्रण पर 'हां' में जवाब दिया है, हालांकि अभी तक यात्रा की निश्चित तारीखें तय नहीं हुई हैं। हालांकि माना जा रहा है कि यह यात्रा वर्ष 2026 में हो सकती है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग, व्यापार विस्तार, तकनीकी सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर केंद्रित होगी।
2024 में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली गए थे पीएम
पीएम मोदी जून 2024 में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली गए थे, जो उनके तीसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा थी, जहां उन्होंने मेलोनी से मुलाकात की थी। इस नई यात्रा से दोनों देशों के बीच मजबूत होते द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।