जयपुर: नशे में बेकाबू डंपर चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, 19 लोगों की मौत, 50 आए चपेट में

घायलों का इलाज शहर के SMS अस्पताल में चल रहा है;

By :  Aryan
Update: 2025-11-03 09:08 GMT

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बेकाबू डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी है। इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

डंपर का ड्राइवर नशे में था

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी है कि ब्रेक फेल होने को बाद डंपर ने करीब 40 चार-पहिया और दो-पहिया गाड़ियों को टक्कर मारी है। घायलों का इलाज शहर के SMS अस्पताल में चल रहा है। कई लोगों की अभी भी डंपर के अंदर दबे होने की आशंका है।

 हादसा देख लोगों का रुह कांप गया

जिसने भी यह हादसा देखा है, उनके रुह कांप गए। ड्राइवर 5 किलोमीटर तक सभी गाड़ियों को डंपर से रौंदता चला गया। डंपर का सभी पहिया खून से सन चुका था।

ट्रैफिक डायवर्ट किया गया 

बता दें कि हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं आसपास के इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है। फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कर रहा है।


Tags:    

Similar News