भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं नौकरी...अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया वार, SSC अभ्‍यर्थियों के पक्ष में कहीं यह बात

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर SSC अभ्‍यर्थियों का वीडियो शेयर कर सरकार पर करारा हमला बोला है।;

Update: 2025-08-02 08:53 GMT

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर वार किया है। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी चयन आयोग(SSC) अभ्‍यर्थियों के पक्ष में बोलते हुए सपा मुखिया ने आरोप लगाया है कि नौकरी देना भाजपा के एजेंडे में ही नहीं है और यह देश के भविष्‍य को बर्बाद करना चाहती है। इसको लेकर सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर SSC अभ्‍यर्थियों का वीडियो शेयर कर सरकार पर करारा हमला बोला है।

SSC अभ्‍यर्थी 31 जुलाई को विरोध प्रदर्शन कर रहे थे

बता दें कि दिल्‍ली में देशभर के राज्‍यों से SSC अभ्‍यर्थी जुटकर 31 जुलाई को विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इनमें कई नामी शिक्षक भी शामिल थे। वहीं पुलिस कई शिक्षको को जबरदस्‍ती गिरफ्तार करके ले गई। यह लोग SSC की ओर से आयोजित परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों में सुधार की मांग कर रहे थे। साथ ही अपनी मांग को लेकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्यालय (DOPT) के पास जमा हुए थे।

भाजपा जाए तो रोजगार आए

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस देश में शिक्षार्थी भी सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर हों साथ ही शिक्षित और शिक्षक भी, उस की सरकार न केवल देश के वर्तमान को बल्कि भविष्य को भी बर्बाद करने की दोषी होती है। नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं! शिक्षित कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! भाजपा जाए तो रोजगार आए! 

Tags:    

Similar News