Kangana Ranaut: ‘दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए...’ तनाव के बीच पाकिस्तान पर भड़कीं कंगना रनौत
भारत-पाक तनाव के बीच कंगना रनौत ने एक न्यूज रिपोर्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रीपोस्ट किया और पाकिस्तान पर निशाना साधा है।;
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच कंगना ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए पाकिस्तान को दुनिया से मिटा देने की बात कही है।
कंगना रनौत पाकिस्तान पर भड़कीं
दरअसल, भारत-पाक तनाव के बीच कंगना रनौत ने एक न्यूज रिपोर्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रीपोस्ट किया। इस पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका के लिए यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान से पूछताछ की गई थी। इसे रीशेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "ब्लडी कॉकरोच... खौफनाक, आतंकवादियों से भरा बुरा देश... दुनिया के नक्शे से ही मिटा दिया जाना चाहिए...”
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोली थीं कंगना?
ये पहली बार नहीं है कि कंगना ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी कंगना ने भारतीय सेना सरकार का समर्थन किया था। कंगना ने लिखा, “उन्होंने कहा था मोदी को बता देना और मोदी ने इनको बता दिया।”
एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जो हमारी रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करे। फोर्स की सेफ्टी और सक्सेस की कामना करती हूं। ऑपरेशन सिंदूर।