ममता बनर्जी ने सेना पर मंच तोड़ने का लगाया आरोप, कहा- बीजेपी के हाथों में ना खेलें
ममता बनर्जी ने कहा कि सेना को बंगाल प्रवासियों के उत्पीड़न के विरोध में लगाए गए टीएमसी के मंच को हटाने से पहले कोलकाता पुलिस से परामर्श करना चाहिए था।;
By : Aryan
Update: 2025-09-01 13:36 GMT
कोलकाता। कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस राज्य के प्रवासियों का उत्पीड़न होने के विरोध में आवाज उठा रही है। कोलकाता में प्रदर्शन के लिए मंच तैयार किया जा रहा था, जिसे सेना ने गिरा दिया। सेना द्वारा मंच हटाये जाने पर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सेना से बीजेपी के हाथों में नहीं खेलने की भी अपील की है। साथ ही इस हरकत को अनैतिक बताया है।
सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सेना को दोष नहीं देती हूं, लेकिन उनसे अपील करती हूं कि वे तटस्थ रहें और बीजेपी के हाथों में न खेलें। उन्होंने आगे कहा सेना को बंगाल प्रवासियों के उत्पीड़न के विरोध में लगाए गए टीएमसी के मंच को हटाने से पहले कोलकाता पुलिस से परामर्श करना चाहिए था।