जरा से पैसे के लेन-देन में 23 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या, जानिए कितने में गई जान

पुलिस के अनुसार, यह वारदात गुरुवार तड़के रात 12:10 बजे के करीब हुई, जब आरोपी आदिल ने फर्दीन नामक युवक पर उस समय हमला कर दिया, जब फर्दीन ने उससे उधार लिए ₹2000 लौटाने को कहा।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-07-10 19:30 GMT

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में ₹2000 के कर्ज को लेकर हुए विवाद में 23 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में आरोपी युवक, उसके भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, यह वारदात गुरुवार तड़के रात 12:10 बजे के करीब हुई, जब आरोपी आदिल ने फर्दीन नामक युवक पर उस समय हमला कर दिया, जब फर्दीन ने उससे उधार लिए ₹2000 लौटाने को कहा।

पुलिस को जाफराबाद थाने में चाकूबाजी की सूचना मिली, जिसके बाद अधिकारी जब जेपीसी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि फर्दीन को उसके पिता अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि फर्दीन अपने दोस्त जावेद के साथ गली के पास खड़ा था, तभी आरोपी आदिल वहां पहुंचा। फर्दीन ने जब ₹2000 लौटाने की बात कही, तो आदिल गुस्से में आ गया और चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया। हमले के बाद वह मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय आदिल का बड़ा भाई कामिल और उनके पिता शकील भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने कथित रूप से आदिल को उकसाया था।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

तफ्तीश के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों—आदिल (30), कामिल (28) और उनके पिता शकील (58) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आदिल पहले भी तीन मामलों में शामिल रह चुका है, जबकि कामिल के खिलाफ चार केस दर्ज हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News