सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनने पर मोदी ने दी बधाई, बोले- वह यह जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला हैं...

पीएम मोदी ने कहा कि सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर शुभकामनाएं।

Update: 2026-01-31 12:06 GMT

नई दिल्ली। अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार आज डिप्टी सीएम पद की शपथ ली हैं। वह पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इससे पहले आज दोपहर को NCP की विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत, सुनेत्रा पवार को शपथ दिलाएंगे। उनके पति अजित पवार, जो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम थे, उनका निधन बारामती में हुए प्लेन क्रैश में बीते 28 जनवरी को हो गया था। वहीं पीएम मोदी ने अब उन्हें बधाई दी है।

यह जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला हैं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर शुभकामनाएं, वह यह जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए बिना थके काम करेंगी और स्वर्गीय अजीतदादा पवार के विज़न को पूरा करेंगी।

Tags:    

Similar News