Mumbai: कुशीनगर एक्सप्रेस में बाथरूम के अंदर मिला तीन साल के मासूम का शव, किडनेपिंग से कनेक्शन...

फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है, इस घटना से जुड़े हर कड़ी पर गौर किया जा रहा है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-23 11:42 GMT

मुंबई। लोकमान्य तिलक टर्मिनल के पास से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। कुशीनगर एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 22537 के एसी कोच बीटू के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर एक 3 वर्ष के बच्चे का शव मिला है। इस घटना से ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच दहशत का माहौल छा गया। इस मामले की जानकारी आनन-फानन में रेल अधिकारियों को दी गई।

ट्रेन की सफाई के दौरान सफाई प्रभारी की नजर पड़ी

दरअसल, कुशीनगर एक्सप्रेस रात 1:05 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी। यह ट्रेन यहीं से रिटर्न होकर काशी एक्सप्रेस (15017) बनकर आगे जाती है। ट्रेन की सफाई के दौरान सफाई प्रभारी की नजर बाथरूम में पड़ी तभी अचानक वहां कूड़ेदान के भीतर मासूम का शव भी दिखा।

चचेरे भाई पर अपहरण का केस था दर्ज

दरअसल, 21 अगस्त को मृतक की मां ने चचेरे भाई पर अपहरण का केस सूरत ग्रामीण के अमरोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। चचेरे भाई का नाम विकास शाह, जिसकी उम्र 25 साल है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस जांच में लगी है

इस मामले की सूचना रात 1:50 बजे स्टेशन प्रबंधक को दी गई थी। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है, इस घटना से जुड़े हर कड़ी पर गौर किया जा रहा है।


Tags:    

Similar News