IPL से निकाले जाने के बाद PSL में पहुंचे मुस्तफिजुर रहमान! आठ साल बाद वापसी, मिलेगी इतनी कम रकम

Update: 2026-01-07 09:30 GMT

नई दिल्ली। आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शामिल हो गए हैं। बता दें कि ये खिलाड़ी कुछ हफ्ते पहले 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में आईपीएल का हिस्सा था। अब PSL में कहीं कम रकम पर खेलता दिखेगा।

IPL से बाहर होने के बाद लिया फैसला

मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद रिलीज़ कर दिया था, जहां उन्हें नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। IPL से निकाले जाने के बाद, PSL के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने घोषणा की कि मुस्तफिजुर आगामी खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल होंगे। खास बात यह है कि मुस्तफिजुर आठ साल बाद PSL में वापस खेलने जा रहे है।

पैसों में भारी गिरावट

आईपीएल और PSL के बीच सबसे बड़ा फर्क कमाई का है। जहां मुस्तफिजुर को आईपीएल में 9.20 करोड़ रुपये मिलने थे, वहीं PSL में उन्हें इससे काफी कम रकम मिलने की उम्मीद है। PSL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर रहे हैं। जिन्हें करीब 2.70 करोड़ रुपये (भारतीय मुद्रा) में खरीदा गया था। ऐसे में साफ है कि मुस्तफिजुर अब कौड़ियों के भाव खेलने को मजबूर हैं।

Tags:    

Similar News