राजस्थान के जालोर में NCB की बड़ी कार्रवाई, 3.61 करोड़ की अफीम डोडा पुआल बरामद

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर शाम सांचौर के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 2,413.680 किलो डोडा पुआल बरामद किया गया।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-08-21 16:50 GMT

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने राजस्थान के जालोर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम डोडा पुआल की भारी खेप जब्त की है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर शाम सांचौर के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 2,413.680 किलो डोडा पुआल बरामद किया गया। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹3.61 करोड़ आंकी गई है।

यह कार्रवाई NCB के विशेष अभियान *“ऑपरेशन प्रहार”* के तहत की गई, जिसे मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है।

NCB अधिकारियों ने बताया कि यह खेप झारखंड से बाड़मेर (राजस्थान) ले जाई जा रही थी। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि ट्रक और बरामद माल को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है।

एनसीबी जोधपुर इकाई के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने कहा, “ऑपरेशन प्रहार के तहत यह ऐतिहासिक सफलता है। 2.4 टन डोडा पुआल जब्त किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि मादक पदार्थों से जुड़ी कोई भी जानकारी ‘मानस पोर्टल’ या हेल्पलाइन नंबर 1933 पर साझा करें।”

अधिकारियों ने बताया कि अब इस खेप से जुड़े सप्लायर, फाइनेंसर, ट्रांसपोर्टर और रिसीवर तक पहुंचने के लिए गहन जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News