पटना। बिहार में नई सरकार की गठन की तैयारी जारी है। वहीं नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इससे साफ हो गया है कि नीतीश कुमार कल यानी कि 20 नवंबर को 10 वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पास अपना इस्तीफा सौंप दिया है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है।