राम मंदिर परिसर में शख्स नमाज पढ़ने की कर रहा था कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया

Update: 2026-01-10 11:00 GMT

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाले एक शख्स को पुलिस हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर का शख्स यहां नमाज पढ़ रहा था। जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के एक्जिट गेट के बाहर ये युवक नमाज पढ़ रहा था। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। वहीं एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच जारी है।

शोपियां का रहने वाला है संदिग्ध

एक्जिट गेट के बाहर नमाज पढ़ने की सूचना के बाद वहां पर खलबली मच गई। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पकड़े गए कश्मीरी मूल के युवक से पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, डिटेन किया गया शख्स शोपियां का रहने वाला है और उसका नाम अबू अहमद शेख है। घटना की सूचना पर खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और सीनियर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हैं।

इरादे की गहनता से की जा रही है जांच

फिलहाल उसके इरादे की गहनता से जांच की जा रही है। मंदिर परिसर में तैनात वाचर ने संदिग्ध के बारे में सूचना दी थी। बताया ये भी जा रहा है कि सूचना के बाद सुरक्षा कर्मियों की ओर से उसे रोके जाने की कोशिश हुई लेकिन शख्स ने कथित तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।

Tags:    

Similar News