अब केदारनाथ पैदल ही जाना पड़ेगा, जानें हेली सेवा को क्यों रोक दिया गया

Update: 2025-05-10 15:30 GMT

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव से देश में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस वक्त उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस बीच दोनों देशों में बढ़ते तनाव को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है।

वहीं इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी है। अधिकारी के अनुसार बताया गया कि सुरक्षा कारणों से केदारनाथ धाम के लिए चलने वाली हेली सेवा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में फाटा से केदारनाथ तक पैदल ही यात्रा करना पड़ेगी।

9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

बता दें चारधाम यात्रा का विधिवत आरंभ इस महीने की शुरुआत में हुई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में सीएम धामी ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आते हैं। यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम करती है। इन बेहतर व्यवस्थाओं के परिणामस्वरूप, केवल 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

वहीं भारतीय सेना पाकिस्तान के हर झूठ का पर्दाफाश कर रही है। दरअसल, विदेश मंत्रालय ने पाक के झूठे दावे का पर्दाफाश करते हुए कहा कि पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किए जाने का पाकिस्तान का दावा झूठा है। पाकिस्तान ने कहा था कि पाकिस्तान वायु सेना की हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया। 

Tags:    

Similar News