पुरानी दोस्ती नई उड़ान: बोले रूस के राष्ट्रपति-भारत को बेरोकटोक फ्यूल सप्लाई जारी रहेगी
नई दिल्ली। 23वें भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि "मैं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत के प्रधानमंत्री और हमारे सभी भारतीय साथियों को रूसी प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं कल अपने आवास पर डिनर के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। हम बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ईंधन की बिना रुकावट शिपमेंट जारी रखने के लिए तैयार हैं। भारत को फ्यूल स्पलाई जारी रहेगी।
हमारे बाइलेटरल ट्रेड टर्नओवर में 12% की बढ़ोतरी हुई है
पुतिन ने कहा कि हम अपने इंडियन पार्टनर्स के साथ मिलकर नए इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट रूट बनाने पर काम कर रहे हैं, जिसमें रूस या बेलारूस से इंडियन ओशन कोस्ट तक नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट बनाने का प्रोजेक्ट भी शामिल है। पुतिन ने कहा कि पिछले साल, हमारे बाइलेटरल ट्रेड टर्नओवर में 12% की बढ़ोतरी हुई है, जो अलग-अलग डेटा के हिसाब से एक और रिकॉर्ड है। यह नंबर अलग दिख सकता है, लेकिन यह आम तौर पर लगभग 64 बिलियन US डॉलर है। अभी, हम अनुमान लगा रहे हैं कि इस साल के नतीजे उसी शानदार लेवल पर रहेंगे।
रूस और भारत के कमर्शियल लिंक को बढ़ाने में मदद मिलेगी
साथ ही, जैसा मुझे लगता है, हम इस नंबर को $100 बिलियन के लेवल तक ले जाने के काम के लिए तैयार हैं... प्रधानमंत्री ने हमें चुनौतियों की एक पूरी लिस्ट दी है जिन पर हमारी सरकार को सबसे ज़्यादा ध्यान देने की जरूरत है। हम वह करेंगे। भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच एक फ्री ट्रेड जोन बनने से रूस और भारत के कमर्शियल लिंक को बढ़ाने में मदद मिलेगी। हम पहले से ही इससे जुड़े एग्रीमेंट पर काम कर रहे हैं।