'पाकिस्तान हमेशा कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा...' पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी कहा- 'हमला किया तो...'

अब उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को सही ठहराते हुए भड़काऊ भाषण दिया है।;

Update: 2025-07-01 04:53 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान भारत के खिलाफ कुछ ना कुछ जहर उगलता ही रहता है। कभी आतंकी साजिश तो कभी गीदड़भभकी देने की कोशिश में लगा रहता है। पाकिस्तान की एक साजिश का नतीजा पहलगाम आतंकी हमला भी था। जिसमें 26 मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जिसके बाद भारत ने इसका बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया था। पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर इससे पहले और इसके बाद भी भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं। अब उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को सही ठहराते हुए भड़काऊ भाषण दिया है।

आसिम मुनीर की गीदड़भभकी

बता दें कि आसिम मुनीर कराची में पाकिस्तानी नौसेना अकादमी में आयोजित एक पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने यहां भाषण के दौरान कहा कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा। मुनीर ने कहा कि अगर भारत अटैक करेगा तो पाकिस्तान भी जवाब देगा। मुनीर ने इस दौरान भारत और कश्मीर को लेकर कई भड़काऊ बातें भी कहीं।

भारत अटैक करेगा तो पाकिस्तान भी देगा जवाब

आसिम मुनीर ने कहा, ''भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वैध संघर्ष है। पाकिस्तान हमेशा कश्मीर की मदद करता रहेगा।'' मुनीर यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा अगर भारत भविष्य में हमला करेगा तो पाकिस्तान भी जवाब देगा। ऐसा दो बार करके दिखा चुके हैं। पहले 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक को विफल किया और अब ऑपरेशन सिंदूर को।

व्यापक राष्ट्रीय शक्ति का कर रहे निर्माण

उन्होंने कहा- 'गंभीर उकसावे के बावजूद पाकिस्तान ने संयम और परिपक्वता दिखाई और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। इसके चलते पाकिस्तान ने विशुद्ध रूप से क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने वाले की भूमिका निभाई है।' पाक सेना प्रमुख ने कहा कि हम निश्चित रूप से अपनी व्यापक राष्ट्रीय शक्ति का निर्माण कर रहे हैं। गलत अनुमान के भ्रम में पाकिस्तान की कथित कमजोरी का फायदा उठाने वाले किसी भी दुश्मन को त्वरित और बहुत ही करारा जवाब दिया जाएगा। साथ ही ढोंग दिखाते हुए उन्होंने हर तरह के आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

Tags:    

Similar News