पुंछ- राजौरी में पाकिस्तान की नाकाम कोशिश! एलओसी पर की सुनी गई धमाकों आवाज, हालात का जायजा लेने पहुंचे सीएम अब्दुल्ला

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी सैनिकों से मिलने और जमीनी हालात की समीक्षा करने के लिए उरी पहुंचे;

Update: 2025-05-09 06:42 GMT

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के हवा में हर नाकाम कोशिश का करारा जवाब दिया है। वहीं भारत की कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान पूरी तरह से तबाही की कगार है। इस बीच राजौरी-पुंछ में एलओसी पर धमाकों की आवाज सुनी गई है। इसके बाद हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू पहुंचे हैं।

 घायल लोगों से मिलने जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे सीएम

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पुंछ में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मिलने जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे।

उपराज्यपाल पहुंचे उरी

वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी सैनिकों से मिलने और जमीनी हालात की समीक्षा करने के लिए उरी पहुंचे हैं।

जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के असफल

मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हुई। वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट किया कि कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जम्मू जा रहा हूं।

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में दहशत

दरअसल, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की है। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण नौ शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की है। वहीं भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है।

लाहौर के एक एयर डिफेंस पर हमला

बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे लेकर सैन्य और सुरक्षा से जुड़ी एक आपात उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई है। पाकिस्तानी सेना के डीजी आइएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत की ओर से 12 ड्रोन हमले की बात स्वीकारते हुए इन्हें निष्कि्रय करने का दावा किया और लाहौर के एक एयर डिफेंस पर हमला होने की बात स्वीकार की है।

Tags:    

Similar News