शपथग्रहण समारोह की जबरदस्त तैयारी, जानें मोदी, शाह के अलावा किन-किन राज्यों के सीएम करेंगे शिरकत
By : Shilpi Narayan
Update: 2025-11-19 13:12 GMT
पटना। नीतीश कुमार कल 10वीं बार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ लेंगे। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पीएम मोदी कल पटना पहुंचेंगे जबकि अमित शाह आज शाम पटना पहुंच जाएंगे। शपथग्रहण समारोह में भाग लेने वाले दिग्गजों की लंबी फेहरिस्त तैयार की गई है। कहा जा रहा है कि शपथग्रहण समारोह के बहाने NDA शक्ति प्रदर्शन भी करेगा।
इन राज्यों के सीएम आएंगे
शपथग्रहण समारोह सुबह 11:30 से शुरू होगा। समारोह में भाग लेने के लिए जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह कल पटना पहुंचेंगे। समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के सीएम आएंगे।