प्रधानमंत्री मोदी का आज राजस्थान दौरा, देश को समर्पित करेंगे 103 अमृत स्टेशन
प्रधानमंत्री बीकानेर के करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे,;
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर के बीकानेर स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आधुनिक रेलवे स्टेशन समिति की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है।
पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री देशनोक में बने अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया जाएगा।
103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
राजस्थान के चार रेलवे स्टेशन समेत पीएम मोदी 18 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। पीएम ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट में कहा कि इस दौरे में कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का अवसर मिलेगा, जिससे आवाजाही की सुविधा बढ़ेगी और सीमावर्ती क्षेत्रों में डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।