रायबरेली: राहुल गांधी का काफिला रोका! पीएम मोदी की मां को गाली देने के मामले में राहुल से की माफी की मांग
रायबरेली। पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने को लेकर अब देश में सियासी पारा हाई होते हुए नजर आ रहा है। वहीं बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर विरोध जता रही है। दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली दौरे पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राहुल का काफिला रोका गया है। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता राहुल से माफी की मांग कर रहे हैं।
राहुल गांधी वापस जाओ के लगाए नारे
बता दें कि विरोध प्रदर्शन में योगी सरकार में मंत्री और सदस्य विधान परिषद् दिनेश प्रताप सिंह भी शामिल थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में पीएम मोदी की मां को गाली दी। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले कार्यकर्ताओं की निंदा करनी चाहिए और उन्हें निष्कासित करना चाहिए। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए। दरअसल यह पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटोही होटल के पास का है। इस दौरान पुलिस राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को समझाने बुझाने में जुट गई।
लोगों से करेंगे मुलाकात
बता दें कि आज उनके कई कार्यक्रम हैं, जहां वो लोगों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी बूथ अध्यक्षों, पंचायत और ब्लॉक अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों से भी बात करेंगे। राहुल गांधी के दौरे के देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायबरेली में ज़ोर-शोर से तैयारियां की हैं। इन दो दिन में उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला हैं। राहुल गांधी इस दौरान तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे।