Rajsthan: चूरू में फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट समेत दो की मौत, ढूंढ़ा जा रहा है कारण, देखें वीडियो

फाइटर प्लेन क्रैश होने की सूचना है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची;

Update: 2025-07-09 09:03 GMT


चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में रतनगढ़ कस्बे के पास फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। भानुदा गांव के पास फाइटर प्लेन क्रैश होने की सूचना है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच रही है। फाइटर प्लेन वायुसेना का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह जगुआर फाइटर जेट है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर फाइटर जेट का मलबा बिखरा पड़ा है।

एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। दरअसल, इस हादसे के बाद चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया हैं। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।

Similar News