Rakhi: रक्षाबंधन के मौके पर यूपी की महिलाओं को मिली बसों में मुफ्त यात्रा की बंपर सौगात, जानें कब से कब तक फ्री होगी यात्रा
बसों के बेहतर संचालन को देखते हुए चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी 12 अगस्त तक की निरस्त कर दी गईं हैं;
लखनऊ। रक्षाबंधन के मौके पर यूपी रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं को तीन दिनों तक टिकट नहीं लेना होगा। रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर परिवहन निगम की बसों में महिलाएं किसी एक के साथ शुक्रवार की सुबह 6 बजे से रविवार 10 अगस्त की रात 12 बजे तक एसी और नॉन एसी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
रक्षाबंधन के मौके पर परिवहन निगम 986 बसों को संचालित करेगा
इस मौके पर परिवहन निगम 986 बसों का संचालित करेगा, इसके अलावा 50 बसों को रिजर्व में रखेगा। बसों के बेहतर संचालन को देखते हुए चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी 12 अगस्त तक की निरस्त कर दी गईं हैं।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने कहा
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने कहा कि सभी बस स्टापों पर एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इसके लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। कंट्रोल रूम का नंबर 8726005808 है। इस नंबर पर यात्री सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक फोन कर सकते हैं। सभी बस स्टापों पर शिफ्ट के हिसाब से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
दो प्रवर्तन वाहन भी रखे गए हैं
प्रवर्तन वाहन में से एक अवध बस स्टेशन होगा, वहीं दूसरा लखनऊ बस स्टेशन है। महिलाओं की यात्रा सुगम हो सके इसके लिए शहर में प्रमुख स्थानों पर पीकिंग प्वाइंट बनाकर कर्मचारी लगाए गए हैं। जहां बसों की सफाई और रखरखाव का ध्यान दिया रहा है।
कोई भी कर्मचारी नशा नहीं करेगा
आगे क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों, केंद्र प्रभारियों और ड्यूटीरूम प्रभारियों को निर्देशत किया गया है कि बसों में चालक और परिचालक दोनों वर्दी में रहेंगे। कोई भी कर्मचारी नशा नहीं करेगा। बुजुर्ग यात्रियों की सहायता करेंगे।