RAVAN DAHAN: पटना में बारिश ने तोड़ा रावण की मुंडी, जलमग्न हुआ गांधी मैदान

कुंभकरण और मेघनाद के विशालकाय पुतले भी पूरी तरह से भींग गए और गल भी गए;

Update: 2025-10-02 12:39 GMT


पटना। बिहार की राजधानी पटना में हर साल रावण दहन का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित होता है। इस बार भी इस कार्यक्रम को देखने हजारों लोग आएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत करेंगे लेकिन बारिश ने कार्यक्रम का गुर गोबर कर दिया।

रावण का सिर टूट कर लटक गया

हुआ यह कि पटना में तेज बारिश आ गई। इसके बाद गांधी मैदान में सिर्फ पानी ही नहीं जमा हुआ बल्कि रावण का सिर भी टूट कर लटक गया। अब आफत इस बात की है कि रात में रावण दहन का कार्यक्रम कैसे संपन्न होगा। हालांकि विलंब से ही सही रावण दहन कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए प्रशासनिक अमला और धार्मिक कार्यकर्ता जुट गए हैं। बता दें कि कुंभकरण और मेघनाद के विशालकाय पुतले भी पूरी तरह से भींग गए और गल भी गए।

Tags:    

Similar News