रूसी राष्ट्रपति पुतिन आज शाम 6.30 बजे पहुंचेगे भारत, दौरे से पहले भारत के लिए दिया यह संदेश, जानें क्या कहा

पुतिन 23वें भारत-रूस एनुअल समिट में भी शामिल होंगे।;

Update: 2025-12-04 10:50 GMT

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। आज यानी 4 दिसंबर को शाम 6 .35 बजे पुतिन की फ्लाइट लैंड करेगी। उसके बाद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं, शाम 7 बजे पीएम मोदी डिनर पार्टी में शामिल होंगे। बता दें कि रूसी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान

वहीं, भारत आने से पहले पुतिन ने कहा है कि अब भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा। भारत किसी भी विदेशी दबाव में नहीं आएगा।

 5 दिसंबर को दोनों नेताओं के बीच होगी औपचारिक बैठक

जानकारी के अनुसार, पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की आज केवल अनौपचारिक मुलाकात होगी। लेकिन कल यानी 5 दिसंबर को दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बैठक होगी। इसके साथ ही सभी बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। वहीं, पुतिन 23वें भारत-रूस एनुअल समिट में भी शामिल होंगे। पुतिन के साथ उनके सात वरिष्ठ मंत्रियों के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी साथ होंगे। 

Tags:    

Similar News