सलमान खान पहुंचे पंकज धीर के अंतिम संस्कार में, नम आंखों से दी विदाई! कई फिल्मी हस्तियां भी थीं मौजूद

फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने भी अपने दोस्त निकेतन धीर का दुख बांटा;

By :  Aryan
Update: 2025-10-15 13:19 GMT

मुबंई। फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध कलाकार पंकज धीर की आज मौत हो गई है। बता दें कि अभिनेता काफी वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ। इस दौरान कई फिल्मी हस्तियां एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी भीगी आंखों से पंकज धीर को अश्रुपूर्ण विदाई दी।

सलमान की आखें थी नम

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में टीवी और फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान सलमान खान के चेहरे पर गम साफ झलक रहा था, उनकी आखें नम थी। वो गाड़ी से उतरे सीधे श्मशान घाट पहुंचे। उसके बाद उन्होंने पंकज धीर के अंतिम दर्शन किए। सलमान ने पंकज धीर के बेटे निकेतन धीर को गले लगाकर सांत्वना दी। सलमान खान की ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।

दीपिका-शोएब भी आए नजर

वहीं सलमान खान के अलावा टीवी के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने भी अपने दोस्त निकेतन धीर का दुख बांटा। दोनों की श्मशान घाट के बाहर से तस्वीरें सामने आई हैं।


Tags:    

Similar News