शेयर मार्केट की सकारात्मक शुरूआत, सेंसेक्स 176 अंक उछला, निफ्टी 25,916 के पार
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज फिर से तेजी देखी गई, जिससे निवेशकों में उत्साह है। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 176.40 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,856.26 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 42.30 अंक या 0.16 फीसदी उछलकर 25,902.40 के लेवल पर ओपन हुआ था।
सेंसेक्स
इसमें 176 अंकों की उछाल दर्ज की गई। BSE Sensex की इस बढ़त से बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा।
निफ्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 25,916 के पार निकल गया।
बीएसई के टॉप गेनर
इटरनल, एक्सिस बैंक, मारुति और एसबीआईएन
बीएसई के टॉप लूजर
आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, ट्रेंट और एचडीएफसी बैंक
बाजार की इस रौनक के पीछे बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी को मुख्य कारण माना जा रहा है। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों ने भी भारतीय बाजार को सहारा दिया है।