SUPREME COURT : सोनम वांगचुक की हिरासत को दी गई चुनौती वाली याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई

इस मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन वी अंजारिया की बेंच कर सकती है।;

Update: 2025-12-07 10:15 GMT

नई दिल्ली। सोनम वांगचुक अभी जेल में बंद है। इस मामले में खबर आ रही है वांगचुक की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल यानी सोमवार को सुनवाई करेगा। बता दें कि सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे अंगमो की याचिका पर यह सुनवाई होगी।

वांगचुक की हिरासत को दी गई चुनौती

दरअसल पत्नी गीतांजलि ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत वांगचुक की हिरासत को चुनौती दी है। इसे गैर-कानूनी और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया गया है।

इन दोनों की बेंच कर सकती है सुनवाई

इस मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन वी अंजारिया की बेंच कर सकती है।

गीतांजलि ने याचिका मे लिखा

सोनम वांगचुक की पत्नी की याचिका में कहा गया है, सोनम वांगचुक को पुरानी एफआईआर, अस्पष्ट आरोपों और अंदाजों के आधार पर हिरासत में रखा गया है। इसलिए इसका कोई कानूनी वजह नहीं है।

24 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने टाल दी थी सुनवाई

इससे पहले 29 अक्टूबर को, सुप्रीम कोर्ट ने अंगमो की संशोधित याचिका पर केंद्र और लद्दाख प्रशासन से जवाब मांगा था। हालांकि लद्दाख की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अंगमो द्वारा दायर याचिका पर जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 24 नवंबर को इस मामले पर सुनवाई को टाल दिया था।

Tags:    

Similar News