संभल हिंसा के मास्टरमांइड शारिक साठा के घर कुर्की की कार्रवाई शुरू, जानें पूरा मामला

शारिक साठा के खिलाफ कुल 69 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट और संभल हिंसा से भी जुड़ा मामला शामिल है।

Update: 2026-01-21 06:50 GMT

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज शारिक साठा के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है। दरअसल कोर्ट ने उसके घर की कुर्की का स्थाई वारंट जारी किया था। बता दें कि शारिक साठा के खिलाफ कुल 69 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट और संभल हिंसा से भी जुड़ा मामला शामिल है। फिलहाल शारिक साठा विदेश में है।

साठा ने अपने गुर्गों-गुलाम के माध्यम से हिंसा को दिया था अंजाम

इस आदेश के बाद पुलिस ने साठा की संपत्तियों का विस्तृत डेटा तैयार किया और अब आज यानी बुधवार को इस कुर्की की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। दीपा सराय स्थित उसके घर पर कुर्की का स्थाई वारंट और उद्घोषणा नोटिस पहले ही चिपकाए जा चुके हैं, जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि पूर्व में गैंगस्टर एक्ट 14ए के तहत उसकी 267 वर्गमीटर भूमि पहले ही कुर्क की जा चुकी है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि साठा ने अपने गुर्गों-गुलाम और मुल्ला अफरोज के माध्यम से हिंसा को निर्देशित किया था।

24 नवंबर 2024 का वो काला दिवस

संभल हिंसा तब भड़की थी जब स्थानीय अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए हिंसक टकराव में पत्थरबाजी, आगजनी और गोलीबारी हुई थी। बता दें कि इस घटना में चार युवकों की मौत हो गई थी और प्रशासनिक अफसरों सहित कुल 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस का मानना है कि यह कोई तात्कालिक गुस्सा नहीं, बल्कि एक संगठित साजिश थी जिसका मुख्य सूत्रधार शारिक साठा था।


Tags:    

Similar News