शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट बरकरार, सेंसेक्स करीब 180 अंक टूटा, जानें निफ्टी का हाल
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन भी गिरावट बरकरार है। वहीं बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। निफ्टी 50 में भी गिरावट देखने को मिल रही है जबकि शुरुआती बाजार में सेंसेक्स करीब 180 अंक टूटकर ट्रे़ड कर रहा है।
मार्केट में लगातार गिरावट का ट्रेंड जारी
बता दें कि जिससे पिछले 4 दिनों में निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। आज भी शुरुआती कारोबार में मार्केट टूट गया। हालांकि, कुछ देर बाद मार्केट ने थोड़ी-बहुत रिकवरी की अगर अभी के समय की बात करें। मार्केट में लगातार गिरावट का ट्रेंड बना हुआ है। अंतर बेशक कम है। लेकिन लाल निशान से थोड़ा हरे में आकर मार्केट लाल में ही चला जा रहा है।
इन कंपनियों में देखी गई दवाब
इस दौरान सेंसेक्स की 30 में लिस्टेड बैंकिंग सेक्टर की बड़ी कंपनियां जैसे HDFC, ICICI BANK और सरकारी कंपनियां पावर ग्रिड और एनटीपीसी में दबाव देखने को मिल रहा है जबकि रिलायंस और ट्रेट में मामूली तेजी देखी जा रही है।