दिवाली पर घर जाना हुआ महंगा, दिल्ली-NCR से UP जाने वाली बसों के किराए में 7 गुना हुई वृद्धि, जानें किस रूट में कितना बढ़ा किराया

निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि त्योहारों में मांग अधिक और सीटें कम होने से किराया बढ़ाना मजबूरी होती है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-13 08:15 GMT

लखनऊ। दिवाली और छठ का त्योहार बिल्कुल नजदीक है। इसलिए लोग भी दिल्ली और नोएडा सहित तमाम बड़े शहरों से अपने घर की ओर जा रहे हैं। जिससे कि परिवार के साथ त्योहारों का आनंद ले सकें। बता दें कि अब ट्रेनों में बुकिंग बंद हो चुकी है, लोगों के पास बस से घर जाने का ही विकल्प बचा है। वहीं, दिल्ली-NCR से UP जाने वाली बसों के किराए में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बसों में टिकट की कीमतें छू रहे हैं आसमान

नोएडा से लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी के लिए प्राइवेट एसी बसों के किराये में 7 गुना तक वृद्धि हो गई है। आम दिनों में जहां लखनऊ के लिए इन बसों का किराया 600 से 700 रुपये रहता है। वो अब करीब 5 हजार तक पहुंच गया है। कानपुर का किराया पहले 700 से 900 रुपये तक था, जो कि अब साढ़े तीन हजार तक पहुंच गया है।

निजी बस ऑपरेटर ने कहा

निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि त्योहारों में मांग अधिक और सीटें कम होने से किराया बढ़ाना मजबूरी होती है। एक ऑपरेटर ने बताया कि त्योहारों के दिनों में ही कमाई का मौका मिलता है, बांकी साल नुकसान में बसें चलती हैं। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि जो लोग त्योहार में सफर की योजना बना रहे हैं, वे तुरंत सीट बुक करा लें, वरना अंतिम समय में किराया और बढ़ जाएगा।


Tags:    

Similar News