ट्रंप पर चलाया जा सकता है महाभियोग... यूएस प्रेजीडेंट के इस सांसद ने किया बड़ा खुलासा! जानें क्या है कारण

अमेरिकी सांसद ने ट्रंप की नीतियों को भी भारत के साथ व्यापार समझौते में देरी के लिए जिम्मेदार कहा है।

Update: 2026-01-26 06:29 GMT

नई दिल्ली। भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार टैरिफ की धमकियां दे रहे हैं। बता दें कि ट्रंप के इस हरकत से उनके सांसद नाराज हो गए हैं। दरअसल रिपब्लिकन पार्टी के सांसद टेड क्रूज का लीक्ड ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वह ट्रंप की नीतियों के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप प्रशासन के किन लोगों की वजह से भारत और अमेरिका की ट्रेड डील अधर में लटकी हुई है।

व्यापार समझौते में देरी का जिम्मेदार

टेड क्रूज ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौते में देरी के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार हैं।

सांसद टेड क्रूज ने पार्टी डोनर्स से फोन कॉल पर बात की

जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के सांसद टेड क्रूज ने कुछ पार्टी डोनर्स से फोन कॉल पर बात की थी, इसी बातचीत का ऑडियो सामने आ गया। ऑडियो के मुताबिक, टेड क्रूज ने पीटर नवारो और जेडी वेंस को इंडिया-यूएस ट्रेड डील के पटरी से उतर जाने के लिए दोषी ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप की नीतियों को भी भारत के साथ व्यापार समझौते में देरी के लिए जिम्मेदार कहा है।

अमेरिकी सांसद ने कहा

जानकारी के अनुसार 10 मिनट का यह लीक्ड ऑडियो रिपब्लिकन पार्टी के किसी सूत्र ने दिया है। पिछले साल 2025 की शुरुआत और मध्य में टेड क्रूज की कुछ प्राइवट डोनर्स से बात हुई थी, जिसमें वह खुद को ट्रेडिशनल फ्री-ट्रेड सपोर्टर और हस्तेक्षपवादी रिपब्लिकन के तौर पर पेश कर रहे हैं। बता दें कि 2028 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में जुटे टेड क्रूज ने इस बातचीत में ट्रंप के टैरिफ को अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताया है और कहा कि यह नीति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का कारण भी बन सकती है।

टेड क्रूज ने बताया कि अप्रैल, 2025 में जब ट्रंप ने कुछ देशों पर टैरिफ लगाना शुरू किया तो क्रूज और कुछ सांसदों ने राष्ट्रपति से बात की। ट्रंप से उन्होंने आग्रह किया कि वह इसे वापस ले लें। क्रूज ने बताया कि आधी रात तक यह बातचीत चली, लेकिन उसके नतीजे अच्छे नहीं रहे। इस दौरान ट्रंप भड़के थे और उन्हें अपशब्द भी कहा था।

ट्रेड एग्रीमेंट की लड़ाई के लिए प्रयास जारी

टेड क्रूज ने बताया कि वह व्हाइट हाउस से भारत के साथ ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति के लिए लड़ रहे हैं। इस पर एक डोनर ने टेड क्रूज से पूछा कि ट्रंप प्रशासन में कौन इसका विरोध कर रहा है तो क्रूज ने कहा कि व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो, जेडी वेंस और इसके साथ खुद ट्रंप भी विरोध करते हैं।

Tags:    

Similar News