UP: लखीमपुर खीरी में बेकाबू कार नदी में गिरी, पांच लोगों की डूबने से मौत

पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-26 05:05 GMT

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी में बेकाबू कार नदी में गिर गई। इस घटना में कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है। इस घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार में सवार 5 शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। 

गिरजापुरी बैराज से पहले स्थित शारदा सायफन के पास सड़क हादसा हुआ 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में मंगलवार आधी रात के बाद एक भयावह सड़क हादसा हुआ। एक कार जो पढुआ थाना क्षेत्र के गिरजापुरी बैराज से पहले स्थित शारदा सायफन के पास पुल से नीचे गिर गई‌। कार सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। पढ़ुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के मुताबिक, कार में सवार जितेंद्र पुत्र विपिन बिहारी निवासी घाघरा बैराज, घनश्याम पुत्र बल्लू निवासी घाघरा बैराज, लालजी पुत्र मेवा लाल निवासी सीशियन पुरवा, अजीमुल्ला पुत्र अज्ञात निवासी गिरजापुरी, सुरेंद्र पुत्र विशुसोखा निवासी रामवृक्ष पुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच, लखीमपुर से शादी निपटाकर कार से बहराइच जनपद की तरफ वापस जा रहे थे। 

गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आने से वाहन नियंत्रण खो बैठा

रास्ते में शारदा सायफन के पास चालक को गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आने से वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधे सायफन में जा गिरा। सूचना मिलते ही पढुआ प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। कार चालक बबलू पुत्र राजेश निवासी गिरजापुरी थाना सुजौली जनपद बहराइच को पुलिस ने बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि कार में सवार अन्य पांच लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा।

यह लोग कार में सवार थे

जितेंद्र विपिन बिहारी घाघरा बैराज, थाना सुजौली, जनपद बहराइच

घनश्याम बल्लू घाघरा बैराज, थाना सुजौली, जनपद बहराइच

लालजी मेवा लाल सीशियन पुरवा, थाना सुजौली, जनपद बहराइच

अजीमुल्ला अज्ञात गिरिजापुरी, थाना सुजौली, जनपद बहराइच

सुरेंद्र विशुसोखा रामवृक्ष पूरवा, थाना सुजौली, जनपद बहराइच

Tags:    

Similar News