Uttrakhand: चमोली में फिर से बादल फटा, 10 लोग लापता हुए, दो को मलबे से बचाया
इस घटना में कई लोगों के लापता होने की सूचना है। स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को मलबे से बचाया गया है।;
चमोली। उत्तराखंड के चमोली में फिर से बादल फटने की घटना हुई है। इस घटना में करीब 10 लोग लापता हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को मलबे से बचाया गया है। सूचना पाकर सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने लापता लोगों को तलाशने का काम शुरू किया। मेडिकल टीम की 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई है।
मलबा आने से छह भवन क्षतिग्रस्त
बारिश जाते जाते फिर कहर बरपा रहीं है। देर रात नंदानगर के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से क्षेत्र में तबाही मची है। वहीं नंदानगर के वार्ड कुन्तरी लगा फाली मे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से छह भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए हैं।
नन्दप्रयाग के लिए एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है। नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव मे भी भारी वर्षा के कारण पांच भवनों की क्षति की सूचना प्राप्त हुई है। जनहानि नहीं है। मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा है। जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि बुधवार रात चमोली जिले के नंदानगर घाट इलाके में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। नंदानगर के कुंत्री लांगाफली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए।
यह लोग लापता हुए
तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगों के लापता की सूचना है, जिसमें कुंतरी लगा फाली में आठ और धुरमा में दो लोग लापता हैं। ग्राम कुंतरी लगा फाली में, कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42), कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38), विकास पुत्र कुंवर सिंह (उम्र 10), विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र 09), नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिंह (40), जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70), भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65), देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)। गांव धुरमा में दो लोगों के लापता होने की सूचना है। गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75) और ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38) है।