वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट के मैदान पर मचाई तबाही! 16 साल पुराने एक बड़े कीर्तिमान को किया ध्वस्त, अब विराट के रिकॉर्ड पर वैभव की नजर

Update: 2026-01-15 09:30 GMT

नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी जब से क्रिकेट के मैदान पर जब से कदम रखा है उसके बाद से ही कई दिग्गज का रिकार्ड तोड़ चुके हैं। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट के मैदान पर तबाही मचा के रख दिया है। दरअसल, ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत का सामना अमेरिका से है। वहीं प्लेइंग-11 का हिस्सा बनते ही वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस तरह 16 साल पुराने एक बड़े कीर्तिमान को ध्वस्त किया। वैभव, अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

जिम्बाब्वे की धरती पर रचा इतिहास

बता दें कि ओपनिंग मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दरअसल, अंडर-19 विश्व कप 2026 के ओपनिंग मैच में अमेरिका के खिलाफ 14 साल और 294 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने जिम्बाब्वे की धरती पर इतिहास रच दिया। मैदान पर कदम रखते ही वैभव U19 वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कनाडा के नीतीश कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2010 में 15 साल और 245 दिन की उम्र में अपनी देश की तरफ से U19 वर्ल्ड कप का मैच खेला था।

सूर्यवंशी की नजर कोहली के रिकॉर्ड पर

हालांकि वैभव सूर्यवंशी की नजरें भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर भी हैं। सूर्यवंशी अगर आज अमेरिका के खिलाफ ओपनंग मैच में 6 रन बना लेते हैं तो वह कोहली को पीछे छोड़ देंगे। वैभव के पास यूथ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में किंग कोहली से आगे निकलने का मौका है। 14 साल के वैभव के नाम मौजूदा समय में 18 पारियों में 973 रन दर्ज हैं जबकि कोहली ने 25 पारियों में 978 रन बनाए थे।

Tags:    

Similar News