विराट कोहली की नंबर-1 कुर्सी पर खतरा! बादशाहत छीन सकता है यह खिलाड़ी, बढ़ाई टेंशन
नई दिल्ली। विराट कोहली ने 14 जनवरी 2026 को जारी आईसीसी (ICC) की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी दोबारा हासिल कर ली है, लेकिन उनकी इस बादशाहत पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल से कड़ा खतरा मंडरा रहा है। कोहली और मिचेल के बीच रेटिंग पॉइंट्स का फासला अब घटकर मात्र 1 अंक रह गया है।
नंबर-1 पर कोहली की वापसी
वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रनों की शानदार पारी खेलकर कोहली ने 2021 के बाद पहली बार नंबर-1 स्थान हासिल किया। हालांकि, दूसरे वनडे में कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं चला और वह सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे। इस कम स्कोर का सीधा असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा और नंबर-1 की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा।
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल से सीधी चुनौती
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उसी मैच में 84 रन बनाए और अब वह 784 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि कोहली के 785 पॉइंट्स हैं। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही इस सीरीज के अगले मैच रैंकिंग में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। चूंकि इस सीरीज के बाद जून 2026 तक कोई वनडे मैच नहीं है, इसलिए जो भी खिलाड़ी इस सीरीज के अंत में टॉप पर रहेगा, वह अगले 6 महीनों तक नंबर-1 बना रह सकता है।
रोहित शर्मा को नुकसान
बता दें कि पूर्व नंबर-1 बल्लेबाज रोहित शर्मा अब फिसलकर तीसरे स्थान (775 पॉइंट्स) पर आ गए हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए आने वाले मैच काफी अहम साबित होने वाले हैं.
ICC पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (15 जनवरी 2026 तक)
1 विराट कोहली (भारत)- 785
2 डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 784
3 रोहित शर्मा (भारत)- 775
4 इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)- 764
5 शुभमन गिल (भारत)- 725