कुछ देर में भारत पहुंचेंगे व्लादिमीर पुतिन, पीएम मोदी पालम एयरपोर्ट पर करेंगे अगवानी

Update: 2025-12-04 12:46 GMT

नई दिल्ली। व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस समिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। ये भारत और रूस के बीच होने वाली वार्षिक बैठक है, जो अमूमन दिसंबर में आयोजित होती है और भारत और रूस बारी-बारी से इसकी मेजबानी करते हैं। वहीं कुछ ही देर में पुतिन भारत की धरती पर कदम रखेंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अगवानी करेंगे। इसे लेकर पालम एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

रूसी राष्ट्रपति को पालम एयरपोर्ट पर रिसीव करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह एक ही कार से रवाना हो सकते हैं। दोनों नेता एक ही कार से पीएम मोदी के आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग पर जा सकते हैं, जहां पीएम मोदी के साथ उनका प्राइवेट डिनर होगा। 

Tags:    

Similar News