मामूली से ट्रांसपोर्ट निरीक्षक के पास अकूत संपत्ति, जानकर रह जाएंगे हैरान...ऐसे खुला करोड़ों के लेन-देन का काला चिट्ठा
दस्तावेजों और संपत्तियों के सत्यापन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी;
जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सिरोही जिले ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत एक सामान्य निरीक्षक सुजानराम चौधरी पर कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच के बाद जो खुलासे हुए हैं, बेहद चौंकाने वाले हैं। सुजानराम चौधरी की संपत्ति देखकर जांच अधिकारी अवाक रह गए।
अकूत संपत्ति का काला चिट्ठा खुला
जानकारी के मुताबिक सुजानराम चौधरी की संपत्ति उनकी वैध आय से 201% ज्यादा है। ACB की टीम ने जब उनके ठिकानों पर छापे मारे, तो आलीशान मकानों, मंहगी जमीनों और करोड़ों के लेन-देन का काला चिट्ठा खुल गया। सुजानराम ने राजस्थान ट्रांसपोर्ट सेवा में रहते हुए बड़ी मात्रा में संपत्ति अकूत अर्जित की है, जो कि अघोषित है।
जालोर, सिरोही, जोधपुर तक फैले हैं नेटवर्क
जालोर में दो आलीशान मकान, माउंटआबू रोड में तखरा योजना में मकान संख्या 36, जोधपुर की पावटा हाउसिंग स्कीम में प्लॉट, सिरोही जिला में प्लॉट और दुकानें भी हैं। सिरोही RTO कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। सिरोही जिला परिवहन कार्यालय में प्रमुख पदों पर वर्षों से कार्यरत हैं।
राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर RTO नाकों की चेकिंग तेज
ACB के द्वारा सिरोही, जालोर और माउंट आबू से लगे राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के सभी आरटीओ नाकों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। ACB ने कहा कि इस मामला की जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है। दस्तावेजों और संपत्तियों के सत्यापन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन सबके अलावा कई बैंकों में नकद जमा, ज्वेलरी और लेन-देन की जानकारी भी सामने आई है। जांच में पता चला है कि किसी अधिकारी के नाम पर या परिवारजनों के नाम पर जालोर, सिरोही, जोधपुर, माउंटआबू रोड सहित 15 से ज्यादा स्थानों पर प्लॉट, दुकानें, कृषि भूमि और आवासीय मकान हैं।