एक साल के बच्चे को पढ़ाने के लिए मिलेगी 2 करोड़ सैलरी, पढ़ें दिलचस्प खबर

इंग्लैंड के एक रईस मां-बाप ने अपने बच्चे के ट्यूटर के लिए इतनी अधिक सैलरी का विज्ञापन निकाला है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-23 15:00 GMT

नई दिल्ली। एक बड़ी ही दिलचस्प खबर सामने आ रही है। एक साल के छोटे बच्चे को पढ़ाने के साथ ही सलीका सिखाने के लिए 180000 पाउंड यानी लगभग 2 करोड़ रुपये से भी अधिक सैलरी मिलना। दरअसल इंग्लैंड के एक रईस मां-बाप ने अपने बच्चे के ट्यूटर के लिए इतनी अधिक सैलरी का विज्ञापन निकाला है।

मम्सनेट पर दिया गया विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, मां ने मम्सनेट पर पर्सनल ट्यूटर के जॉब का एक विज्ञापन साझा किया। बता दें कि मम्सनेट योग्य लोगों के साथ टीचिंग से जुड़ी नौकरियों पर फोकस करने वाला एक प्लेटफॉर्म है।

बच्चे के ट्यूटर के लिए 2 करोड़ रुपये सैलरी तय

इस विज्ञापन में बच्चे के ट्यूटर के लिए 2 करोड़ रुपये जानकारी दी गई थी। दरअससल एक परिवार को अपने एक साल के बच्चे के लिए निजी शिक्षक की आवश्यकता थी। उस ट्यूटर का वार्षिक वेतन £180,000 था। इस विज्ञापन को शेयर करने वाली महिला टीचर की योग्यता की शर्तों और मिलने वाली सुविधाओं को देखर चौंक गई।

महिला ने बताया

महिला ने मम्सनेट पर नौकरी के बारे में बताते हुए लिखा कि एक ड्रीम जॉब के साथ एक लिंक पोस्ट किया गया था। इसलिए मैंने उस पर क्लिक किया और फिर मैंने अविश्वसनीय वेतन देखा तो मैंने आगे पढ़ना शुरु किया।

बच्चों को अलग अंदाज में ढाला जाता है

महिला ने बताया कि यह किसी फिल्म की तरह लगा, जिसमें बच्चों को तैयार कर उन्हें एक निश्चित डिजाइन में ढाल दिया है। बच्चों को बच्चा ही रहने नहीं दिया जाता है।

माता-पिता की चाहत बच्चे इंग्लिश जेंटलमैन बने

बता दें कि यह नौकरी का विज्ञापन उत्तरी लंदन के एक परिवार ने दिया था, जो कि अपने एक वर्षीय बेटे को इंग्लिश जेंटलमैन बनाने के लिए किसी व्यक्ति की खोज में था। उस विज्ञापन लिखा था कि इस भूमिका के लिए काफी पढ़े-लिखे शख्स की आवश्यकता है। इसलिए नैनी और आया इन विज्ञापनों पर ध्यान न दें।

विज्ञापन का मकसद

दरअसल इस विज्ञापन का मकसद है कि बच्चे को किसी भी सांस्कृतिक पूर्वाग्रह के हावी होने से पहले ब्रिटिश संस्कृति, मूल्यों और सूक्ष्मताओं से परिचिय करवाना। इसका उद्देश्य है एक वर्ष के बच्चे की जन्मजात जिज्ञासा और आत्मसात करने की क्षमता बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि जो भी उसे सिखाया जाए वह अच्छी गुणवत्ता वाली चीजें हो। विज्ञापन के अनुसार बच्चे का परिवार बहुभाषीय है।


Tags:    

Similar News