महिलाओं को गर्भवती करने पर मिलेंगे 10 लाख! अगर हो गए असफल तो 50, 000, जानें क्या है ये खतरनाक CYBER FRAUD
नवादा। बिहार में एक खतरनाक साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ हुआ है। दरअसल, यह ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस के नाम से चलाया जा रहा है। हाल ही में बिहार के नवादा पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो निर्दोष युवाओं को इस तरह के लालच देकर ठग रहा था।
धोखाधड़ी का तरीका
ठग सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) पर विज्ञापन देते हैं कि निसंतान महिलाओं को गर्भवती करने पर 10 लाख रुपये मिलेंगे और असफल होने पर भी 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
पैसे की वसूली
वे पंजीकरण शुल्क (Registration Fee), सुरक्षा राशि (Security Deposit), और मेडिकल टेस्ट के नाम पर आपसे किश्तों में पैसे वसूलते हैं। वहीं जैसे ही आप पैसे भेज देते हैं, वे आपका नंबर ब्लॉक कर देते हैं। वास्तव में न कोई महिला होती है और न ही कोई जॉब। यह केवल आपकी जमा-पूंजी हड़पने का एक तरीका है।
Cyber Crime से बचने के लिए ये तरीका अपनाएं
बता दें कि आप ऐसे किसी भी विज्ञापन या फोन कॉल पर भरोसा न करें। यह पूरी तरह से अवैध और अनैतिक है। यदि आपको ऐसा कोई ऑफर मिलता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक करें और National Cyber Crime Reporting Portal पर रिपोर्ट करें।