Jai Maa Ambe : पाकिस्तान में माता का लगा जयकारा, लोगों ने धूमधाम से किया गरबा नृत्य, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल
लोग मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा और डांडिया करते दिखाई दे रहे हैं।;
नई दिल्ली। नवरात्रि का पर्व इस बार सिर्फ भारत में ही नहीं भारत के बाहर भी पूरे हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में यह दिलचस्पी रहती है, कि क्या अन्य देश की तरह पाकिस्तान में भी वहां के हिंदू नवरात्रि मनाते हैं। तो बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग पाकिस्तान में नवरात्रि मनाते दिख रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो
इस बार इंस्टाग्राम पर कई पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स ने इस तरह के वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें लोग मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा और डांडिया करते दिखाई दे रहे हैं। नवरात्रि इन पाकिस्तान कैप्शन के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। जिसमें पारंपरिक परिधानों में लोग गरबा और डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं।
कराची से हुआ वीडियो वायरल
इसी कड़ी में एक और वीडियो साझा किया गया है। इसमें छोटे से क्लिप में लोग डांडिया की धुन पर एकदम से थिरकते हुए दिखाई देते हैं। ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में पाकिस्तान की गलियों में जबरदस्त रौनक दिखाई दे रही है। गलियां झालरों से सजी हुई हैं। गरबे के पंडाल भी बिल्कुल वैसे ही नजर आ रहे हैं जैसे कि भारत में सजा होता है। कुछ लोग पाकिस्तान के पठानी सूट पहनकर डांडिया करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में नवरात्रि के जश्न की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। पिछले साल भी कराची से नवरात्रि उत्सव की तस्वीरें सामने आईं थीं।