Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बीईएमएल को ₹293.81 करोड़ का रक्षा अनुबंध, 150 हाई मोबिलिटी वाहन बनाएगा

DeskNoida
24 July 2025 3:00 AM IST
बीईएमएल को ₹293.81 करोड़ का रक्षा अनुबंध, 150 हाई मोबिलिटी वाहन बनाएगा
x
बीईएमएल ने बताया कि इन वाहनों का निर्माण मुख्य रूप से पालक्काड़ और मैसूर स्थित संयंत्रों में किया जाएगा। साथ ही, आवश्यकता और संचालनिक सुविधाओं के अनुसार अन्य इकाइयों में भी निर्माण किया जा सकता है।

रक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल लिमिटेड को 293.81 करोड़ रुपये का बड़ा रक्षा ऑर्डर मिला है। इस अनुबंध के तहत कंपनी स्वदेश में डिजाइन किए गए 150 हाई मोबिलिटी व्हीकल्स (HMVs) 6x6 की आपूर्ति करेगी। यह जानकारी बीईएमएल ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में दी।

बीईएमएल ने बताया कि इन वाहनों का निर्माण मुख्य रूप से पालक्काड़ और मैसूर स्थित संयंत्रों में किया जाएगा। साथ ही, आवश्यकता और संचालनिक सुविधाओं के अनुसार अन्य इकाइयों में भी निर्माण किया जा सकता है।

कंपनी के अनुसार, ये 6x6 हाई मोबिलिटी वाहन कठिन भौगोलिक क्षेत्रों, विषम जलवायु परिस्थितियों और ऊंचाई वाले इलाकों में कुशल संचालन के लिए तैयार किए गए हैं। इन वाहनों की प्रमुख विशेषताओं में स्वतंत्र सस्पेंशन सिस्टम, हाई पावर एयर-कूल्ड इंजन, सेंट्रल टायर इन्फ्लेशन सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और बैकबोन ट्यूब चेसिस डिजाइन शामिल हैं, जो इन्हें अधिक स्थिर और सुरक्षित बनाते हैं।

बीईएमएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु रॉय ने कहा, "यह ऑर्डर बीईएमएल की स्वदेशी उत्पादों को विकसित करने की क्षमता और विशेषज्ञता को दर्शाता है। यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल को समर्थन देने और हमारी सेना को उन्नत समाधान प्रदान करने की दिशा में एक और मजबूत कदम है।"

इन वाहनों का उपयोग सेना की सामान्य गतिविधियों, आपूर्ति सेवाओं और देश के दूरदराज के क्षेत्रों में लॉजिस्टिक समर्थन के लिए किया जाएगा।

Next Story