Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हवाई हादसे में एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 का ब्लैक बॉक्स मिला

DeskNoida
13 Jun 2025 10:07 PM IST
हवाई हादसे में एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 का ब्लैक बॉक्स मिला
x
यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसमें 242 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे। यह हादसा गुरुवार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर हुआ, जब विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 का ब्लैक बॉक्स घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इसकी पुष्टि की है। ब्लैक बॉक्स की जांच से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।

यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसमें 242 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे। यह हादसा गुरुवार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर हुआ, जब विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। कुछ ही देर में यह मेघाणीनगर क्षेत्र में गिर गया और आग की लपटों में घिर गया। दुर्घटना के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार देखा गया।

घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से मलबे में ब्लैक बॉक्स की तलाश की। इसमें धातु काटने वाली मशीनें और अन्य जरूरी उपकरण शामिल थे। वहीं, जिस इलाके में विमान गिरा, वहां बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी पुलिस ने जब्त कर ली है। बताया गया कि इन कैमरों का DVR भी कब्जे में लिया गया है, जिससे हादसे के समय की गतिविधियों की जानकारी मिल सकती है।

ब्लैक बॉक्स विमान में उड़ान के दौरान होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है और विमान दुर्घटनाओं की जांच में अहम सबूत के तौर पर काम आता है।

Next Story