Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए दिसंबर में लॉन्च होगी कर्मयोगी आवास योजना, 1168 फ्लैटों की बुकिंग की तैयारी पूरी

DeskNoida
26 Nov 2025 10:09 PM IST
दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए दिसंबर में लॉन्च होगी कर्मयोगी आवास योजना, 1168 फ्लैटों की बुकिंग की तैयारी पूरी
x
यह योजना केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू, स्वायत्त संस्थान और स्थानीय निकायों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए खास तौर पर तैयार की गई है।

दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों को सस्ती और व्यवस्थित आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दिसंबर माह में ‘कर्मयोगी आवासीय योजना’ लॉन्च करने जा रहा है। यह योजना केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू, स्वायत्त संस्थान और स्थानीय निकायों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए खास तौर पर तैयार की गई है। डीडीए अधिकारियों के अनुसार, योजना के पहले चरण में कुल 1168 फ्लैटों का पंजीकरण और बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कौन ले सकेगा लाभ?

इस योजना का सबसे खास पहलू यही है कि यह केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगी। देशभर में कार्यरत किसी भी सरकारी विभाग के कर्मचारी या सेवानिवृत्त अधिकारी इस योजना में भाग ले सकेंगे। यानी पुणे, भोपाल, जयपुर, लखनऊ या किसी भी अन्य राज्य में कार्यरत सरकारी कर्मचारी भी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। योजना के तहत सभी पात्र सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट खरीदने पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी, जो इस योजना को और आकर्षक बनाती है।

कब और कैसे करें बुकिंग?

डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा। पंजीकरण के बाद कर्मचारी ‘पहले आओ, पहले पाओ’ (First Come, First Serve) के आधार पर फ्लैटों की बुकिंग कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में किसी तरह की देरी होने पर फ्लैट मिलने की संभावना कम हो सकती है, इसलिए इच्छुक कर्मचारियों को समय पर पंजीकरण करना होगा।

कितने और कहां मिलेंगे फ्लैट?

पहले चरण में जिन 1168 फ्लैटों की पेशकश की जाएगी, उनमें 272 एचआईजी (High Income Group), 576 एमआईजी (Middle Income Group) और 320 ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) श्रेणी के फ्लैट शामिल हैं। ये सभी फ्लैट नरेला क्षेत्र में सेक्टर-A1 से A4 के पॉकेट 9 में तैयार किए गए हैं। यहां आधुनिक बुनियादी सुविधाएं, सड़क कनेक्टिविटी और आवश्यक सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे यह लोकेशन भविष्य के लिए काफी मूल्यवान मानी जा रही है।

योजना यहीं समाप्त नहीं होगी। डीडीए द्वारा इसके बाद दो और चरणों में 2088 अतिरिक्त फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनमें पॉकेट-6 में लगभग 936 फ्लैट और अन्य पॉकेटों में 1152 फ्लैट शामिल होंगे। इन सभी में एचआईजी, एमआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को प्राथमिकता दी जाएगी।

कीमत कितनी होगी?

हालांकि डीडीए ने अभी विस्तृत मूल्य सूची जारी नहीं की है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि एमआईजी श्रेणी के 2BHK फ्लैटों की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक होने की संभावना है। वहीं एचआईजी के 3BHK फ्लैटों की कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर रह सकती है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट अपेक्षाकृत कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना निश्चित रूप से एक बड़ा अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो दिल्ली में स्थायी आवास की तलाश में हैं। दिसंबर से शुरू होने वाली यह योजना रियल एस्टेट सेक्टर में भी नई हलचल पैदा कर सकती है।

Next Story