Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूट्यूबर अरमान मलिक ने क्या अपनी पहली प्रेग्नेंट पत्नी को दिया तलाक? जानें पूरा मामला

Aryan
24 Sept 2025 1:01 PM IST
यूट्यूबर अरमान मलिक ने क्या अपनी पहली प्रेग्नेंट पत्नी को दिया तलाक? जानें पूरा मामला
x
हिंदू धर्म मानने वाले किसी भी व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह करने की अनुमति है।

मुंबई। यूट्यूबर अरमान मलिक जो कि हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ नजर आए थे। एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अरमान मलिक अपनी पहली पत्नी पायल मलिक से अलग हो गए हैं। अब अरमान बांकी की जिंदगी अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ गुजारना चाहते हैं। बता दें कि पायल मलिक प्रेगनेंट हैं।

हाई कोर्ट ने किसी एक पत्नी को तलाक देने का आदेश दिया था

जानकारी के मुताबिक, हाई कोर्ट ने अरमान मलिक को दोनों में से किसी एक पत्नी को तलाक देने का आदेश दिया था। वरना उनको कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा। उसके बाद से खबर आ रही है कि अरमान ने पहली पत्नी पायल से तलाक लेकर कृतिका के साथ रहने का फैसला लिया है। इस मामले में हाई कोर्ट ने अरमान के पक्ष में फैसला सुनाया था। हालांकि, इस मामले में अरमान मलिक अथवा उनकी दोनों पत्नियों की तरफ से औपचारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है। सोशल मीडिया पर अब भी पायल मलिक साथ में दिख रही हैं।

अगस्त 2025 हुआ था विवाद

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत अगस्त 2025 में हुई थी। जब पटियाला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को नोटिस जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। उस याचिका के बाद कार्रवाई शुरू हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अरमान मलिक ने केवल दो नहीं बल्कि चार शादियां की हैं। जो कि हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन करती है। जिसके तहत हिंदू धर्म मानने वाले किसी भी व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह करने की अनुमति है। बता दें कि अरमान के कुल 4 बच्चे हैं, पहली पत्नी से 3 बच्चे और दूसरी से 1 बच्चा है।


Next Story