Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी की घोषणा, अमिताभ अग्निहोत्री अध्यक्ष, सुनील कौशिक महासचिव और नरेश वशिष्ठ राष्ट्रीय संगठन सचिव बने, IIC मे हुए कार्यक्रम में देशभर के एडिटर्स हुए शामिल

DeskNoida
14 Nov 2025 10:56 PM IST
एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी की घोषणा, अमिताभ अग्निहोत्री अध्यक्ष, सुनील कौशिक महासचिव और नरेश वशिष्ठ राष्ट्रीय संगठन सचिव बने, IIC मे हुए कार्यक्रम में देशभर के एडिटर्स हुए शामिल
x
इस अवसर पर देशभर के संपादकों ने पत्रकारिता की गरिमा, साख, सच्चाई और नैतिकता को पुनर्स्थापित करने का सामूहिक और दृढ़ संकल्प लिया, जिसे भारतीय मीडिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, लोधी रोड, में 12 नवम्बर 2025 को आयोजित एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह में एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया (ECI) की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर देशभर के संपादकों ने पत्रकारिता की गरिमा, साख, सच्चाई और नैतिकता को पुनर्स्थापित करने का सामूहिक और दृढ़ संकल्प लिया, जिसे भारतीय मीडिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।




एडिटर्स क्लब ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी

1. अमिताभ अग्निहोत्री , राष्ट्रीय अध्यक्ष

2. संजय गिरि , वरिष्ठ उपाध्यक्ष

3. डॉ. सुनील कौशिक ,राष्ट्रीय महासचिव

4. सतेंद्र कुमार भाटी ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष

5. नरेश वशिष्ठ, राष्ट्रीय संगठन मंत्री

6. अरविन्द सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

7. आलोक कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

8. आशीष कुमार ध्यानी , राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

9. पूर्णिमा मिश्रा , राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

10. डॉ. चंद्रसेन वर्मा , NRI एवं इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर

11. संजय नारायण सिंह, IT और डिजिटल कम्युनिकेशन हेड

इस गरिमामय समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ संपादक, पत्रकार, मीडिया विचारक, शिक्षाविद, और प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।





संपादकों की एकजुट आवाज़: सच्चाई के लिए समर्पण का व्रत

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात्, एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ अग्निहोत्री ने नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई। सदस्यों ने एक स्वर में पत्रकारिता के धर्म, सच्चाई और स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का आह्वान: पत्रकारिता एक राष्ट्रधर्म बने

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में ECI को “कोई संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन — सच्चाई, साहस और संवेदनशीलता का आंदोलन” बताया और कहा “एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया जैसी राष्ट्रीय संस्था हमें एकजुटता और आत्मविश्वास प्रदान करती है।”

राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गिरि ने कहा , “हमारा उद्देश्य है कि देश का हर संपादक बिना किसी दबाव, भय या प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से सच्चाई लिख सके। लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत स्वतंत्र पत्रकारिता है, और हम इसे और मजबूत बनाने के लिए समर्पित हैं।” उन्होंने विश्वास जताया कि क्लब आने वाले समय में मीडिया की आत्मा को पुनर्जीवित करेगा, जहाँ खबर सामाजिक चेतना का माध्यम बनेगी।

राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सुनील कौशिक ने अपने संबोधन में कहा, “यह पद मेरे लिए केवल दायित्व नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति एक व्रत है। संपादक केवल समाचार का संरक्षक नहीं, बल्कि समाज का नैतिक मार्गदर्शक होता है। एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया का उद्देश्य है — देशभर के संपादकों को एक मंच पर एकजुट कर पत्रकारिता की गरिमा और स्वतंत्रता को नई शक्ति देना।”

संगठन मंत्री नरेश वशिष्ठ ने पत्रकारिता को अपनी जड़ों — संवेदना, साहस और सच्चाई — की ओर लौटने का आह्वान किया।

क्लब के कोषाध्यक्ष सतेंद्र भाटी ने “राष्ट्रीय संपादक फैलोशिप कार्यक्रम” की शुरुआत की घोषणा की, जिसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त, नैतिक और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रशिक्षित करना है।

ECI का उद्देश्य और आगामी कार्ययोजना

Editors Club of India (ECI) का मूल उद्देश्य देशभर के संपादकों को एक मंच पर संगठित कर पत्रकारिता की आत्मा — सत्य, स्वतंत्रता और नैतिकता — को पुनः जीवित करना है।

संस्था आने वाले समय में चार प्रमुख दिशाओं पर कार्य करेगी:

प्रेस की स्वतंत्रता को सशक्त बनाना: संपादकीय स्वायत्तता की रक्षा हेतु राष्ट्रीय नेटवर्क का निर्माण।

नैतिक पत्रकारिता का अभियान: व्यावसायिक आचार संहिता और तथ्यपरकता को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण और कार्यशालाएँ।

संपादकों की सुरक्षा और कल्याण: उत्पीड़न या जोखिम का सामना करने वाले संपादकों के लिए कानूनी और सामाजिक सहायता।

प्रशिक्षण और शोध: मीडिया स्टडीज़, डिजिटल पत्रकारिता और संपादकीय प्रबंधन पर राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम।

नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति अब देशभर में कई नई पहलें शुरू करने जा रही है, जिनमें प्रमुख हैं:

मीडिया एथिक्स और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर राष्ट्रीय सम्मेलन।

हर राज्य में ECI के राज्य अध्यायों की स्थापना।

“एडिटर्स ऑनर अवॉर्ड” — सच्ची और निर्भीक पत्रकारिता के लिए वार्षिक सम्मान।

पत्रकार सुरक्षा और संपादकीय स्वायत्तता पर नीतिगत सिफारिशें।

नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के अलावा 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।





32 सदस्यीय कार्यकारिणी

1-प्रदीप कुमार शुक्ला, यंग भारत न्यूज़

2- ऋत्विक सिन्हा , बिज़नेस इंडिया

3-लोकेंद्र सिंह, XYZ न्यूज़ एजेंसी

4-राघवेंद्र प्रताप सिंह , द इंडियन व्यू

5- नावेद शिकोह, डायनामाइट डेली न्यूज़ पेपर

6- राजेन्द्र कुमार गौतम, निष्पक्ष दिव्य डेली न्यूज़ पेपर

7- डॉ. आकाश कुसुम बछेती, होली बुलेटिन

8- उमाशंकर तिवारी नेशनल फ्रंटलाइन

9- प्रियांक वाजपेयी, FM न्यूज़

10- विशाल कालरा, FM न्यूज़

11- प्रदीप पाण्डेय FM न्यूज़

12- रवि मिश्रा ऑर्गनाइज़र

13- देव सांकृत्यायन, आस्था चैनल

14- संदीप कुमार त्रिपाठी, पंचजन्य वीकली

15- दीपक कुमार राठ ,उदय इंडिया मैगज़ीन (

16- सुनील सुशील शर्मा, न्यूज़ इंडिया

17- नीरज मेहरा , लोक टुडे

18- रोशन लाल शर्मा, मॉर्निंग न्यूज़

19- राजेश कुमार चौधरी, नवभारत टाइम्स

20- संजय कुमार, केमिस्ट्री वर्ल्ड

21- राकेश शुक्ला, नवभारत

22- उमेश चतुर्वेदी प्रसार भारती

23- राम प्रकाश राय, शौर्य टाइम्स डिजिटल

24- योगेंद्र नाथ झा, चेतनामंच

25- श्रीकांत सिंह, इन्फोपोस्ट न्यूज़

26- राहुल भदौरिया, FM न्यूज़

27- विपिन बेवाक, BHBC न्यूज़

28- विकास चौधरी, संगम टीवी

29- प्रदीप श्रीवास्तव, भारत की बात

30- वेदविलास उनियाल, नेटवर्क 10

31- प्रदीप कुमार, लेखनअड्डा.कॉम

32-अशोक यादव, सूर्योदय भारत

अध्यक्ष अमिताभ अग्निहोत्री ने समापन वक्तव्य में कहा — “जब संपादक एकजुट होते हैं, तो सच्चाई को नई शक्ति मिलती है। एडिटर्स क्लब ऑफ इंडिया सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि पत्रकारिता की आत्मा को पुनर्जीवित करने का आंदोलन है।

Next Story