
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ‘राहुल गांधी को समझाना...
‘राहुल गांधी को समझाना मेरे बस की बात नहीं’; अमित शाह ने 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता की पसंद का लगातार विरोध करने वाली पार्टी को वोट मिलना संभव नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह सीधा और सरल तर्क राहुल गांधी को समझाना उनके बस की बात नहीं है। अहमदाबाद शहर के पास एक गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने न सिर्फ कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति पर सवाल उठाए, बल्कि 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी।
अमित शाह ने कहा कि हाल ही में लोकसभा में हुई एक बहस के दौरान राहुल गांधी ने उनसे एक अजीब सवाल किया। राहुल गांधी का सवाल था कि उनकी पार्टी हर बार चुनाव क्यों हार जाती है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने कहा, “राहुल बाबा, अगर आप यह समझ लें कि जनता क्या चाहती है और हम क्या कर रहे हैं, तो आपको अपने सवाल का जवाब खुद मिल जाएगा।” उन्होंने कहा कि जो पार्टी जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं के खिलाफ खड़ी होती है, उसे बार-बार हार का सामना करना पड़ता है।
2029 में भी भाजपा की जीत का दावा
अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस को निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि आने वाले तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में भी उसे हार का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 2029 के लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सत्ता में लौटेगी। शाह के मुताबिक, भाजपा की सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि पार्टी जनता के मुद्दों और देश के हित से जुड़े फैसलों पर डटी रहती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राम मंदिर, आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 हटाने, समान नागरिक संहिता, तीन तलाक कानून और अवैध घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई जैसे मुद्दों का विरोध किया। शाह ने सवाल किया कि जब आप जनता की पसंद के हर फैसले का विरोध करेंगे, तो फिर वोट कैसे मिलेंगे?
नवी वंजार में भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण
सभा के दौरान अमित शाह ने नवी वंजार में 173 निवासियों को ‘सनद’ यानी भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र भी सौंपे। ये सभी लाभार्थी मूल रूप से साबरमती नदी के किनारे बसे वंजार गांव के निवासी थे, जिन्हें 1973 की भीषण बाढ़ के बाद यहां बसाया गया था। शाह ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पुनर्वास तो कर दिया गया, लेकिन 50 साल बाद भी इन लोगों को जमीन का अधिकार नहीं मिला। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने ही इनकी पहचान कर इन्हें मालिकाना हक दिया।
पश्चिमी ट्रंक लाइन परियोजना का उद्घाटन
इस मौके पर गृह मंत्री ने पश्चिमी ट्रंक लाइन का उद्घाटन भी किया। यह परियोजना शेला, दक्षिण बोपाल, शांतिपुरा और थलतेज जैसे क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 15 लाख लोगों के सीवेज प्रबंधन के लिए बनाई गई है। शाह ने कहा कि यह परियोजना नालियों के ओवरफ्लो की समस्या को खत्म करेगी और लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देगी।
अंत में अमित शाह ने कहा कि भाजपा मांग उठने का इंतजार नहीं करती, बल्कि लोगों की जरूरतों को पहले ही समझकर समाधान देती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन बुनियादी बातों और एसआईआर जैसे मुद्दों को समझना राहुल गांधी के बस की बात नहीं है।




